हरिद्वार नगर निगम की ओर से सराय में खरीदी गई करोड़ों रुपये के जमीन मामले में जांच शुरू हो गई है। बैंक खातों को फ्रीज किया जा रहा है, ताकि खातों से लेनदेन न किया जाए। बताया जा रहा है कि तीन खातों में रुपये दिए गए हैं।जांच अधिकारी नामित होने के बाद सचिव रणवीर सिंह चौहान ने बुधवार को डीएम कर्मेंद्र सिंह को बैंक खाते फ्रीज करने के लिए कहा है। इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
नगर निगम को एनएचएआई और एचआरडीए की ओर से जमीन रखीदने के बाद करीब 100 करोड़ रुपये मिले थे। सराय ज्वालापुर में 60 करोड़ रुपये में करीब 33 बीघा जमीन नवंबर में खरीदी गई थी। इसमें 54 करोड़ रुपये खाते में और छह करोड़ रुपये के स्टॉप शुल्क दिया गया है। बीते दिनों पहले जमीन खरीदने का मामला मेयर ने उठाया, जब उन्होंने देखा कि निगम के खाते में रुपये ही नहीं है। आरोप है कि जमीन सर्किल रेट के आधार पर खरीदी गई, जबकि मौके पर बाजार मूल्य बेहद कम है।
मेयर ने इसकी जांच शुरू कराकर पांच सदस्यों की टीम बनाई और पूरे प्रकरण के बारे में शासन को अवगत कराया। शिकायतों का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की गहन और तथ्यात्मक जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सचिव रणवीर सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और विस्तृत जांच कर रिपोर्ट जल्द शासन को सौंपी जाए। बुधवार को रणवीर सिंह चौहान ने डीएम कर्मेंद्र सिंह को लेनदेन करने वाले खातों को फ्रीज करने के लिए कहा है। इस पर डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
जनपद में रह रहे बहारी राज्यों के व्यक्तियों का सत्यापन जरूरी : जिलाधिकारी
2 व 3 मई को जनपद के गाँव में विवाह पंजीकरण कैम्प लगाये जायेगे
बस चालक को अचानक आया हार्ट अटैक बड़ा हादसा होने से बचा