हरिद्वार जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने फुटपाथ को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विशेष अभियान चलाया

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन एवं निगम की ओर से फुटपाथ को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में शहर क्षेत्रांतर्गत नगर निगम, प्रशासन एवं पुलिस द्वारा फुटपाथ को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से व्यापारियों से अपेक्षा की जा रही है कि उनके ओर से अपने प्रतिष्ठानो के आगे फुटपाथ पर रखे समान को सुव्यवस्थित ढंग से रखने और फुटपाथ एवं सड़क से हटाने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन का सहयोग करने को कहा जा रहा है, जिससे की फुटपाथ खाली रहे और आम राहगीरों एवं वाहनों की आवाजाही में कोई रुकावट एवं दिक्कत ना होने पाए।उन्होंने सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों को सचेत करते हुए कहा िक इस अभियान के माध्यम से किसी प्रतिष्ठान की ओर से प्रशासन का सहयोग नहीं किया जाता है और फुटपाथ एवं सड़क पर अपना सामान रखते है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि देवपुरा चौक से रानीपुर मोड तक विशेष फुटपाथ सुव्यवस्थित अभियान चलाया गया।

About Author