हरिद्वार: धर्मनगरी में जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला जारी है. खासतौर से हरिद्वार के मिस्सरपुर इलाके में बड़ी संख्या में जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं. पिछले कुछ समय से हाथियों का झुंड क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए हुए गै. अभी तक हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया, मगर अब यह हाथी उग्र होते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हाथी एक साइकिल सवार पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है.
हालांकि, हाथी की चपेट से तो साइकिल सवार बच गया मगर हाथी के हमले से घबरा कर साइकिल सवार सड़क पर जा गिरा. जिसके बाद वह उठ भी नहीं सका. गनीमत रही कि हमले के बाद हाथी सीधा चला गया, अन्यथा कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. हमलावर हाथी अकेला हाथी नहीं था. उसके साथ एक बच्चा और दो अन्य हाथी शामिल थे.
More Stories
हरिद्वार में 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा 36 की मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी