स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर आयुक्त नंदन कुमार ने मंगलवार को जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने घर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।उन्होंने अपील की कि सभी लोग कचरे को अलग-अलग करें और स्वच्छता अभियान में सहयोग दें, ताकि हरिद्वार को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। इस दौरान आईटीसी के सहयोग से आयोजित इस रैली में प्रतिभागियों ने शहरवासियों को स्वच्छता बनाए रखने, गीले-सूखे कचरे को अलग करने तथा वैज्ञानिक निस्तारण के लिए प्रेरित किया। रैली के साथ-साथ निगम ने विशेष सफाई अभियान भी चलाया।

More Stories
राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी ने अधिकारियों को ब्रीफ किया
हरिद्वार जिले में UCC पंजीकरण आवेदकों की संख्या तेजी से बढ़ी
गुजरात के श्रद्धालुओं के टेंपो ट्रेवलर का टायर फटने से 7 वर्षीय बालक की मौत