सिडकुल थाना क्षेत्र के सलेमपुर के दादूपुर गोविंदपुर में शुक्रवार सुबह एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
सुबह अचानक गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के घरों को भी खतरा पैदा हो गया। एहतियातन कुछ घरों को खाली कराया गया।फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील स्क्रैप सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग तेजी से फैली। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
More Stories
श्री वैश्य बंधु समाज ने तीज महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया
मनसा देवी हादसे पर चश्मदीदो ने आंखों देखा हाल बताया
मनसा देवी मंदिर हादसे में मारे गए लोगों को 2 लाख रुपये देगी धामी सरकार