सहकारिता मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि एक माह में समितियों का कंप्यूराइजेशन डेटा फीड करें। कोऑपरेटिव सेक्टर में नियुक्ति में पारदर्शिता के लिए लिखित परीक्षा होगी। बृहस्पतिवार को विकास भवन में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता सेक्टर में चर्तुथ श्रेणियों की भर्ती आउटसोर्स माध्यम से कराई जाएगी।जनपद में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत 50 हजार लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य दिया गया। उन्होंने ग्राम पंचायतों में नए इंपैक्शो के गठन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए है कि जिन समितियों एवं बैंक प्रबंधकों की ओर से किसानों को लाभान्वित करने के लिए ठीक तरह से कार्य नहीं किया जा रहा है। वह इस कार्य में सुधार लाएं। कार्य में प्रगति न लाने की दशा में संबंधित समितियों और बैंक प्रबंधकों के विरुद्ध करवाई की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी को भी समितियों की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
More Stories
स्वास्थ्य विभाग के औचक निरीक्षण से अस्पतालों में खामियां मिलने पर कार्यवाही की तैयारी की गई
कंपनी की दीवार पर पेंटिंग करते वक्त ऊंचाई से गिरने से एक पेंटर की मौत दूसरे की हालत गंभीर
जगजीतपुर और सराय में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए