सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि जुलाई माह में जनपद में बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों पर करवाई करते हुए 2200 चालान किए गए एवं ओवरलोडिंग पर कारवाई करते हुए रुड़की में 85 चालान और 52 वाहन सीज किए है और हरिद्वार में 80 चालान और 61 वाहन सीज किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने पिछली बैठक के बिंदुओं की समीक्षा पर जानकारी ली।परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि भगवानपुर राजमार्ग सख्या 344 में कट को बंद कर दिया गया है तथा जनपद में जो भी ब्लैक स्पॉट है उन्हें पुलिस,सड़क विभाग और एनएचआई के साथ समन्वय कर सूची अपडेट कर दी गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कहा जनपद में जो भी ब्लैक स्पॉट है उन्हें चिन्हित कर उन पर सुरक्षा की दृष्टि से जो भी कार्य किए जाने है उन्हें पूर्ण कर लिए जाए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
प्रदेश सरकार ने नगर निगम हरिद्वार में भूमि प्रकरण में निलंबित अधिकारियों के खिलाफ जांच अधिकारी नियुक्त किये
नगर निगम हरिद्वार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
हरिद्वार सिडकुल प्रशासन ने 14 कंपनियों को नोटिस जारी किया