संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी, देहरादून ने उप संभागीय परिवहन कार्यालय, हरिद्वार का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विभिन्न शाखाओं एवं अभिलेखों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।उन्होंने निरीक्षण के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली ,कैश रजिस्टर, सेवा का अधिकार रजिस्टर तथा सीएल रजिस्टर का परीक्षण करते हुए सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आरसी, डीएल के कवर की उपलब्धता एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। क्योंकि कार्यालय शहर से दूरी पर स्थित है, इस कारण मार्ग में स्पष्ट दिशा-सूचक बोर्ड लगाने के लिए निर्देश दिए गए, ताकि आमजन को कार्यालय तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।डीएल सेक्शन,टीआर सेक्शन, एनफोर्समेंट सेक्शन एवं न्यू रजिस्ट्रेशन सेक्शन का गहन निरीक्षण कर कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व दक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नीलामी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा कर स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया गया।
निरीक्षण के उपरांत संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य निर्धारित मानकों, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ संपादित हों, जिससे जनता को बेहतर, सरल एवं त्वरित सेवाए उपलब्ध करायी जा सकें के निर्देश दिए।

More Stories
खनन विभाग की टीम ने लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाही की
मुख्यमंत्री धामी ने कन्या गुरुकुल की छात्रा को यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया
पुलिस ने जनपद में स्कूली वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया