हरिद्वार में श्रावण मास के विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेले का आगाज हो चुका है। प्रशासन ने शुरुआती दो दिनों में 10 लाख कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने का दावा किया है।हरिद्वार शिव भक्तों से पूरी तरह भगवामय में हो गया है। शनिवार को चारों तरफ कांवड़िए ही कांवडि़ए नजर आए। कांवड़िए भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मेले के पहले दिन शुक्रवार को साढ़े तीन लाख तो दूसरे दिन शनिवार को साढ़े छह लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा।
पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैराला ने दावा किया कि शनिवार को शाम छह बजे तक साढ़े छह लाख कांवड़िए जलभर अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं।
More Stories
पुलिस ने हाइवे पर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया
हाईकोर्ट के आदेश पर हरिद्वार जिला प्रशासन ने आज भोगपुर क्षेत्र में 20 स्टोन क्रशरों पर कार्रवाई की
नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने हंगामा किया