शहर में आवारा कुत्तों का आतंक महिला को नोचा

हर में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ज्वालापुर में एक महिला पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया। महिला के नीचे गिरने पर कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोच डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना रविवार की है। जब ज्वालापुर के कस्साबान मोहल्ले में महिला नाजमा पैदल जा रही थी। तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गई। इसके बाद कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोचना शुरू कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर आए और उसे बचाया। अगर समय रहते लोग न बचाते तो महिला की जान पर भी जा सकती थी।

इधर, घायल अवस्था में महिला को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई। वहीं, ज्वालापुर में कुत्तोें के हमला करने का ये पहला मामला नहीं है। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जिला अस्पताल में भी शहरभर से रोजाना कुत्तों के काटने के 10 से 15 घायल लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

About Author