शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार नगर निगम के ग्राम सराय में स्थापित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लांट से उठ रही दुर्गंध पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।साथ ही जनप्रतिनिधियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त हरिद्वार को कड़े निर्देश देकर कार्रवाई करने के लिए कहा।
गुरुवार को शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ग्राम सराय में चल रहे सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पहुंचे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंत्री को बताया कि प्लांट से लगातार दुर्गंध उठने के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा प्लांट से गंदा पानी निकलता है, जो सड़कों पर बहता है।
डॉ. अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद स्वयं मौके पर दुर्गंध महसूस की। उन्होंने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके से ही नगर आयुक्त वरुण चौधरी को दूरभाष पर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्गंध के लिए लगातार दवा का छिड़काव किया जाए। इसकी मॉनीटरिंग भी की जाए।
उन्होंने प्लांट से गंदा पानी निकालने की समस्या पर कहा कि कूड़ा ट्रॉली पर तिरपाल का इस्तेमाल किया जाए। साथ ही डॉ अग्रवाल ने नगर आयुक्त को दोनों ही काम की मॉनिटरिंग बार-बार करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में इस तरह की गई लापरवाही के लिए कड़ी कार्रवाई भी की जाए।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा