विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड के सेवा विभाग द्वारा संचालित व्यापक सेवा कार्यों के अंतर्गत आयोजित भव्य सेवा कुंभ का समापन आज संत-महात्माओं एवं विशिष्ट अतिथियों के सान्निध्य में पूर्ण विधि-विधान के साथ हुआ।
यह सेवा कुंभ केवल एक कार्यक्रम नहीं वरन समाज के सर्वांगीण उत्थान तथा राष्ट्र-निर्माण के संकल्प का सशक्त उद्घोष बनकर सामने आया। विहिप के सेवा विभाग द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलम्बन, संस्कार एवं समरसता के क्षेत्र में चलाए जा रहे कार्यक्रमों ने हजारों परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की आधारशिला रखी है। समाज के अभावग्रस्त, पिछड़े व उपेक्षित वर्गों तक सेवा पहुंचाकर विहिप ने यह सिद्ध किया है कि सेवा मात्र तात्कालिक समाधान नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और सक्षम समाज की संरचना है।
सेवा कुंभ में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहाकि विश्व हिन्दू परिषद जिन संस्कार दीपों को प्रज्वलित कर समाज के अंधकार को दूर कर रही है, वह केवल सेवा कार्य नहीं, बल्कि भारत के भविष्य का आधार तैयार करने वाला राष्ट्रीय आन्दोलन है। उत्तराखण्ड में सेवा कार्यों की यह गति आने वाले वर्षों में समाज-परिवर्तन की निर्णायक धुरी बनेगी।

More Stories
ऊर्जा निगम की निर्धारित बिजली कटौती से ज्वालापुर क्षेत्र की आबादी प्रभावित हुई
भारत साधु समाज की बैठक में संतों ने कुंभ के पौराणिक स्वरूप से छेड़छाड़ पर रोष जताया
तीर्थ सेवा न्यास भविष्य में सनातन संस्कृति और आध्यात्म का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा : बाबा हठयोगी