विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना व निर्माणाधीन यूनिटी मॉल का स्थलीय निरीक्षण किया

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सोनिका ने सोमवार को निर्माणाधीन यूनिटी मॉल एवं ज्वालापुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष ने अवर अभियंता और सहायक अभियंता को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप किए जाएं। उन्होंने कहा कि यूनिटी मॉल का निर्माण हरिद्वार के वाणिज्यिक विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है,इसलिए इसे निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा किया जाए।

About Author