एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने 11 चौकी प्रभारियों समेत 19 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। एसएसपी ने बताया कि ज्वालापुर के चौक बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी को सप्तऋषि चौकी प्रभारी, यहां से शैलेंद्र ममगईं को लखनौता चौकी प्रभारी, लखनौता से नीरज को कोतवाली मंगलौर भेजा गया।रानीपुर कोतवाली से एसआई सुनील रमोला को चौकी प्रभारी सोत-ए कोतवाली गंगनहर, यहां से आनंद मेहरा को मायापुर चौकी प्रभारी, मायापुर से देवेंद्र पाल को कोतवाली रानीपुर, हरकी पैड़ी चौकी से संजीव चौहान को बाजार चौकी प्रभारी मंगलौर, यहां से प्रदीप राठौर को हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी, नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर को चौक बाजार चौकी प्रभारी ज्वालापुर बनाकर भेजा गया है।
More Stories
जिलाधिकारी ने मेला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया
मेला अस्पताल के पास सड़कों पर अतिक्रमण देख जिलाधिकारी खफा हुए
शहर में नगर निगम टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया