लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों के जवान ने फ्लैग मार्च निकाला

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों को शांति व्यवस्था बनाने के लिए हिदायत दी गई। चेताया गया कि माहौल खराब किया तो कड़ी कार्रवाई होगी।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के लोकसभा चुनाव को लेकर दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए शनिवार को सीओ सिटी जूही मनराल, शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पावनधाम चौक से फ्लैग मार्च की शुरुआत की गई। इसके बाद मुखिया गली होते हुए निष्काम सेवा ट्रस्ट, सूखी नदी, भीमगोड़ा से हरकी पैड़ी होकर पोस्ट ऑफिस, वाल्मीकि चौक, लोधामंडी, औद्योगिक चौकी क्षेत्र से देवपुरा चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया। एसएसबी की एक कंपनी और पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की। चेतावनी दी कि माहौल खराब करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

About Author