जनपद के लक्सर तहसील प्रशासन ने शनिवार को ग्राम लादपुर कलां में जोहड़ और गोहर की सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई करते हुए कुल कुल 9 अतिक्रमणकारियों के मकान,चहारदीवारी हटाए गए।
राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर खसरा संख्या 163,11 और 160 पर हुए अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।अभियान का नेतृत्व लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जोहड़ और गोहर जैसी भूमि ग्रामीणों के साझा उपयोग और जल संरक्षण के लिए आरक्षित है। अतिक्रमण हटाकर हमने न केवल सार्वजनिक संपत्ति को मुक्त कराया है बल्कि भविष्य में ऐसे अतिक्रमण रोकने का भी संदेश दिया है। वहीं कुछ ग्रामीणों में इस कार्रवाई से भारी रोष भी दिखाई दिया,तो स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम की इस पहल का स्वागत किया।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम ने तीसरी वेंडिंग जोन में लाभार्थियों के साथ अनुबंध की प्रक्रिया शुरू की
परिवहन विभाग हरिद्वार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान प्रारंभ किया
प्रदेश सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के मध्यनजर निम्न गुणवत्ता वाली कफ सिरप दवाइयो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की