लक्सर क्षेत्र में घने कोहरे के चलते अल्टो कार खड़े डंपर में घुसी

थाना क्षेत्र में बेगमपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे के चलते एक अल्टो कार सड़क पर खड़े खराब डंपर में जा घुसी।हादसे में कार में सवार दो युवक घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर गांव निवासी वंश व रफल दास शुक्रवार सुबह आल्टो कार से जगजीतपुर से लक्सर की ओर आ रहे थे।सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। बेगमपुर गांव के पास सड़क पर एक खराब डंपर खड़ा था।कोहरे में चालक को डंपर दिखाई नहीं दिया। कार पीछे से डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि जहां कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वंश और रफल दास गंभीर घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल लक्सर अस्पताल भिजवाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

About Author