राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के भ्रमण के दौरान पतंजलि योगपीठ के चारों तरफ कड़ा सुरक्षा घेरा रहा। पतंजलि योगपीठ परिसर से लेकर हाईवे तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। बहुमंजिला भवनों की छतों से भी निगरानी की गई। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न हो, इसको लेकर आला अधिकारी सड़क पर उतरे नजर आए।
राष्ट्रपति के पतंजलि भ्रमण को लेकर कई हफ्ते से तैयारियां चल रही थी। एक सप्ताह से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां हरिद्वार में डेरा डाले हुए थी। जबकि पुलिस-प्रशासन होमवर्क में जुटा था। शनिवार को रिहर्सल के साथ-साथ आइजी गढ़वाल राजीव स्वरूप और आइजी ला एंड आर्डर सुनील कुमार मीणा ने हरिद्वार पहुंचकर पुलिस बल को ब्रीफ किया था।
रविवार सुबह छह बजे से ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाल लिया था। बिना अनुमति पत्र के किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। परिसर से हाईवे और दूर तक भवनों की छतों पर जवान मुस्तैद रहे। कैमरों से भी निगरानी की गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल सहित आला अधिकारी खुद छोटी-छोटी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहे।

More Stories
शिक्षित बेटियां अपनी आंतरिक शक्ति और प्रतिभा से भारत का गौरव बढ़ाएंगी : राष्ट्रपति
पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में नमामि गंगे घाट पर योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया