यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराने में उत्कृष्ट कार्य करने पर 73 ग्राम प्रधानों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया

राज्य में समान नागरिक संहिता कानून के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 73 ग्राम प्रधानों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसमें सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू किया है। जिसका आज एक वर्ष पूर्ण हाे गया है। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में घोषणा की गई थी कि भाजपा की सरकार दाेबारा बनेगी तो समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सरकार बनते ही जनता से किया वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि जनपद के लिए गर्व की बात है कि यूसीसी पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच अधिकारियों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है, जिसमें रावली महदूद में कार्यरत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुलदीप चौहान एवं सुल्तानपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रियंका शामिल हैं। इस अवसर पर मेयर किरन जैसल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के लिए समान कानून लागू किया गया है, जिसमें सभी धर्म वर्ग में कोई भेदभाव नहीं है।

About Author