मौसम विभाग ने हरिद्वार में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट एवं भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर लक्सर तहसील सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारि मौजूद रहे।अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

सोमवार को लक्सर तहसील सभागार में आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी कहा कि लक्सर तहसील छेत्र जलभराव की दृष्टिगत बेहद सवेंदनशील है। भारी वर्षा के कारण किसी भी क्षेत्र में जलभराव के स्थिति होती है तो जलनिकासी के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जलनिकास का कार्य त्वरित गति से करें।किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति एवं कोई घटना घटित होने पर इसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के कंट्रोल रूम एवं बाढ़ चौकियों के कंट्रोल रूम को दे। जिससे तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

About Author