मेलाधिकारी सोनिका ने शुक्रवार की शाम हरिद्वार शहर के विभिन्न प्रमुख चौकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का जायज़ा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि इन सभी चौकों के सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत योजना तैयार की जाए। मेला अधिकारी ने कांवड़ पटरी का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। सोनिका ने बताया कि शंकराचार्य चौक हरिद्वार का प्रमुख चौक है और यहीं से पेशवाई भी निकलती है। ऐसे में इस मार्ग व चौक का विशेष महत्व है।अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण की योजना तैयार की जाए और इस पर विस्तार से चर्चा कर अमल किया जाए।

More Stories
जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में जिला स्तरीय अफसर के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की ली
श्री गंगा सभा के कड़े विरोध के बाद प्रस्तावित क्रिसमस कार्यक्रम रद्द हुआ
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटर्स ने नेशनल गेम्स में जिले का नाम रोशन किया