मुख्य सचिव ने हरिद्वार पहुंच अर्धकुंभ मेले की तैयारी पर विचार विमर्श किया

राज्य के मुख्य सचिव का दायित्व संभालने के बाद वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बुधवार को हरिद्वार पहुंचे। नव नियुक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने हरिद्वार में होने वाले आगामी कुंभ-2027 के मेले को लेकर मेला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों से विचार विमर्श किया।

उन्होंने जिलाधिकारी एंव अन्य जनपदीय अधिकारीयों से आगामी कुंभ-2027 की तैयारियो को लेकर आगामी बैठक पर चर्चा की। उन्होंने कहा की लगभग एक सप्ताह के बाद कुंभ के आयोजन व व्यवस्थाओं को लेकर वृहद स्तर पर बैठक आयोजित करे। बैठक में सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों, प्रमुख साधु संतों, गंगा सभा के पदाधिकारी और कुंभ आयोजन से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर को बुलाया जाए। उन्होंने कहा कुंभ-2027 को लेकर जो भी योजनाएं बने वह हरिद्वार जनपद तथा कुंभ नगरी के विकास की दृष्टि से बनाई जाए।

चार धाम यात्रा को लेकर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से तैयारी शुरू हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन के स्तर पर भी सुविधाओं को जुटाने का काम तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू हो चुकी हैं। राज्य धारकों के साथ भी विचार विमर्श शुरू हो चुका है।चार धाम यात्रा के दिनों में अधिक से अधिक दर्शनार्थी पहुँचते हैं, अतः हम सभी राज्यों के प्रमुख व्यक्तियों और अति विशिष्ट व्यक्तियों से अनुरोध करते हैं कि इस दौरान यात्रा पर उत्तराखंड ना आए।

About Author