मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जनपद में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य यूसीसी को हरिद्वार जनपद में प्रभावी ढंग से लागू करने और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक रणनीति तैयार करना था।बैठक के दौरान, सीडीओ ने सभी विभागों को पंजीकरण के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का शीघ्र पंजीकरण पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक अधिकारी को अपने ग्राम स्तरीय कार्मिकों के माध्यम से एक सघन रणनीति बनाकर जनजागरूकता सुनिश्चित करनी होगी और पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति पंजीकरण से वंचित न रहे।
More Stories
आगामी अर्धकुंभ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने बैठक की
हाईकोर्ट ने हरिद्वार के 48 स्टोन क्रशरों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए
श्री वैश्य बंधु समाज ने तीज महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया