मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया

मुख्य विकास अधिकारी ललिनारायण मिश्र ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहादराबाद सहित कई संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों व अध्यनरत छात्र-छात्राओं की जानकारी ली।मुख्य विकास अधिकारी ने अध्यनरत छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम के बारे में प्रश्न भी पूछे। जिस पर कई छात्रों का संतोषजनक उत्तर न प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान मिड डे मील भोजन की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता को भी परखा गया। उन्होंने कहा छात्र-छात्राओं को मानक के अनुसार मध्याह्न भोजन कराया जाए तथा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी अकमलपुर बोगला में चल रही आंगनबाड़ी संख्या 03, 06 एवं 11 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आँगनबाड़ी संख्या 06 में आंगबाड़ी कार्यकर्ती विनीता अनुपस्थित पायी गयी, जिसका एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी संख्या 03 में 13 शिशु अध्यनरत बताये गये जबकि मौके पर कुल 03 बच्चे उपस्थित पाये गये। मगर दस बच्चों की उपस्थिति दर्ज पाई गयी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नारजगी व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ज्योति के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिये।

About Author