जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशं पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 92 समस्याएं दर्ज कराई, जिसमें 35 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में कालेवाला के ग्रामीणों ने कालेवाला में सरकारी राशन वितरण में घोटाला एवं भ्रष्टाचार होने के कारण राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त करने हेतु शिकायत की। प्राथी शिवराम सिंह ने ग्राम सभा नारसन खुर्द में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के मकानों को हटाने की मांग की गई। प्रधान शमशेर अली ने ग्राम पंचायत लालवाला खालसा में निमित पंचायत घर पर जलभराव और जर्जर होने के कारण नया पंचायत घर बनाने की मांग की गई।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में दर्ज कराई जा रही समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन समस्याओं पर स्थलीय निरीक्षण मौका मुआयना किया जाना है, उसके लिए तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक करवाई करें तथा इसकी आख्या जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं।
More Stories
बहादराबाद क्षेत्र में गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगी
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण की समीक्षा बैठक की
बहादराबाद टोल पर सरकार के खिलाफ किसानो का आंदोलन लगातार जारी