मुख्यमंत्री ने प्रदेश मे विभिन्न विकास कार्यों के लिए 227.73 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के लिए विभिन्न विकास कार्यों को 227.73 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इन योजनाओं में हरिद्वार गंगा कारीडोर परियोजना, गैरसैंण विधानसभा परिसर से जुड़े कार्य तथा शहरी विकास से संबंधित कई योजनाएं शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते की भी मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री द्वारा जारी स्वीकृतियों में कुंभ से पहले हरिद्वार में गंगा कारीडोर परियोजना के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई। गंगा कारिडोर परियोजना के अंतर्गत रोडी बेलवाला क्षेत्र के पुनरुद्धार एवं विकास कार्यों के लिए 59.11 करोड़ की राशि दी जा रही है। इससे क्षेत्र में गंगा तट के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पर्यटकों की सुविधाओं में भी उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।

इसके अतिरित मुख्यमंत्री ने चमोली के गैरसैंण स्थित विधानसभा परिसर भराडीसैंण में संपूर्ण चाहरदीवारी एवं मुख्य गेट के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत वास्तविक लागत 9.87 करोड़ के सापेक्ष द्वितीय किश्त के रूप में 40 प्रतिशत अर्थात 3.95 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किए जाने का भी अनुमोदन प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 के अंतर्गत राज्य को पूंजीगत निवेश हेतु विशेष सहायता योजना के तहत मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण तथा जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल की कुल नौ योजनाओं के लिए 164.67 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।

About Author