गुरूवार दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर नमन करते हुए शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।उन्होंने शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए री-डेवलेपमेंट मास्टर प्लॉन तैयार करने की घोषणा की। यहां उत्तराखंड बसों का स्टापेज बनाने के साथ ही एक कैंटीन भी बनाई जाएगी। शहीद स्थल के संग्रहालय को भी भव्य रूप दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रामपुर तिराहा गोलीकांड राज्य निर्माण आंदोलन के इतिहास में सबसे क्रूर और गहरे घाव देने वाले काले अध्याय के रूप में अंकित रहेगा।
जिन पर जनता की रक्षा की जिम्मेदारी थी, उन्होंने ही हिंसा और बर्बरता की सारी हदें पार कर दी थीं। मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य आंदोलन में मातृशक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उनका सम्मान करते हुए सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया। रामपुर गोलीकांड के समय इस क्षेत्र के लोगों द्वारा राज्य आंदोलनकारियों की सहायता को चिरस्थायी बनाने के लिए रामपुर, सिसौना, मेघपुर और बागोंवाली में जनमिलन केन्द्रों का निर्माण कराया गया है। शहीद स्मारक के लिए भूमि दान करने वाले स्वर्गीय महावीर शर्मा के योगदान को चिरस्थायी बनाने के लिए शहीद स्मारक में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की गई है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम ने तीसरी वेंडिंग जोन में लाभार्थियों के साथ अनुबंध की प्रक्रिया शुरू की
परिवहन विभाग हरिद्वार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान प्रारंभ किया
प्रदेश सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के मध्यनजर निम्न गुणवत्ता वाली कफ सिरप दवाइयो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की