मां गंगा को स्वच्छ एव निर्मल बनाए रखने के लिए गंगा घाटों की सफाई के लिए 26 जुलाई को प्रात 7.30 बजे विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाएगा। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जोनल एवं नोडल अधिकारियों के साथ एचआरडीए सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जोनल एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 26 जुलाई को प्रातः 7. 30 बजे से विशेष स्वच्छता अभियान मुख्य घाटों एवं कांवड यात्रा मार्ग पर चलाया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन आपसी समन्वय के साथ करे तथा इस विशेष स्वच्छ अभियान में आम जन, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, संस्थाओं, व्यापार मंडल, संत समाज का भी सहयोग लिए जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांवड़ मेले को सकुशल एवं सफलतापूर्वक सभी के सहयोग से संपन्न हुआ है,इसी प्रकार से गंगा घाटों की विशेष सफाई अभियान में सभी अपना पूर्ण सहयोग दे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि मां गंगा की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान में भी पुलिस की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा तथा जिला, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, आमजन, व्यापार मंडल, संत समाज, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान सफल बनाया जायेगा।
उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए इस अभियान में शामिल होने वाले को मास्क, ग्लब्स एवं कूड़ा कचरा एकत्रित करने के लिए बैग प्राप्त कर लें।
More Stories
नीति आयोग ने विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की
जटवाड़ा पुल गंगनहर में बालक 4 वर्षीय बालक तेज बहाव में बह गया
लक्सर क्षेत्र के गांव में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मचा