हरिद्वार में भीमगौड़ा क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है. मंसा देवी पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर भीमगौड़ा के रेलवे ट्रैक पर गिर गया है. इस दुर्घटना के कारण हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है.रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि ट्रैक पर मलबे की सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. लेकिन रेल सेवाएं कब बहाल होंगी, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. यह घटना उत्तराखंड में हाल ही में हुई भारी बारिश और लगातार हो रहे भूस्खलनों का नतीजा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है और कई यात्राएं रद्द या स्थगित की गई हैं. स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है.
More Stories
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में कई निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किये
ज्वालापुर क्षेत्र के अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत
रानीपुर विधायक ने कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य पूजन कर शुरू कराया