बीएचईएल हरिद्वार द्वारा कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत ग्राम गुज्जर बस्ती में नि:शुल्क स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं पोषण वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।बीएचईएल हरिद्वार के प्रमुख रंजन कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर का शुभारंभ, बीएचईएल की चिकित्सा सेवा प्रमुख डॉ. शारदा स्वरूप एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अगस्टिन खाखा ने किया ।
डॉ. शारदा स्वरूप ने कहा कि बीएचईएल का उद्देश्य रोगों के उपचार के साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना भी है । उन्होंने बताया कि यह स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं पोषण वितरण शिविर सामाजिक सरोकारों के प्रति बीएचईएल के समर्पण का प्रतीक है। अगस्टिन खाखा ने कहा कि सीएसआर संबंधी कार्यों की सच्ची सार्थकता तभी है, जब उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और यह शिविर उसी सोच का जीवंत उदाहरण है ।
More Stories
जिलाधिकारी ने भारी बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए
लुमिनस कंपनी के सहयोग से पुलिस लाइन रोशनाबाद में वृक्षारोपण किया गया
मेला अस्पताल में कल से इमरजेंसी सेवाओं की शुरुआत होगी