भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले भर में स्कूलों की छुट्टी

मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला स्तर के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश भी दिए हैं।इसके अलावा उपजिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आदेश का अनुपालन कोई नहीं करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Author