आगामी सोमवार 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का स्नान पर्व है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान लगाते हुए प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था करने में जुट गया है संपूर्ण मेला क्षेत्र को 13 जोन तथा 40 सेक्टर में बांटा गया है।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि समय की नजाकत को देखते हुए बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर संपूर्ण जनपद में विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सम्पूर्ण क्षेत्र को 13 जोन में विभाजित करते हुए 13 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं जोकि अपने-अपने क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों के सहयोग से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया 6 जोनल व 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी संपूर्ण जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था के प्रभारी होंगे श्रीमती कुश्म चौहान नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार विधि एवं शांति व्यवस्था की प्रभारी होंगी। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के मद्देनजर सीसीआर पर एम्बुलेंस एवं स्ट्रेचर रखने के साथ प्राथमिक चिकित्सा सामग्री एवं चिकित्सा दल की व्यवस्था करने को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सिंह को कहा है ।जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को मेले के समय क्षेत्र व एवं घाटों की साफ सफाई की व्यवस्था, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम को बसों की व्यवस्था करने ,अधिशासी अभिंता विद्युत्त को विद्युत्त आपूर्ति सुचारू रखने, अधिशासी अभियंता जल निगम को पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
More Stories
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की
जिले में बगैर पंजीकरण चल रहे अवैध मदरसे प्रशासन ने सील किया
विकास प्राधिकरण सुशासन कैंप के जरिए आवासीय, व्यावसायिक नक्शे स्वीकृत कर रहा