बाज़ारो मे भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने ज्वालापुर मे ट्रैफिक प्लान लागू किया

दीपावली पर ज्वालापुर के बाजारों में खरीददारी के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात के पुख्ता प्रबंध लागू किए हैं। पुराने समय से ज्वालापुर के बाजार लोगों की पहली पसंद रहे हैं।इस दीपावली भी भारी संख्या में लोग ज्वालापुर के कटहरा बाजार, चौक बाजार, गुरूद्वारा रोड़, पीठ बाजार में देर रात तक लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने बाजार में सुरक्षा और यातायात के लिए कड़े प्रबंध लागू किए हैं। बाजारों में जाम की स्थिति ना बने। इसके लिए भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। सेक्टर-2 बैरियर, ज्वालापुर इंटर कालेज, रेलवे फाटक, रेल चौकी आदि पर बैरिकेट लगाए गए हैं। ई रिक्शा, टेंपों आदि को भी बाजार नहीं जाने दिया जा रहा है।

जिससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त नजर आ रही है। पुलिसकर्मी प्रत्येक बैरीकेट पर नजर बनाए हुए हैं। बड़े वाहनों के मुख्य बाजार में पहुंचने से लोग सहूलियत के खरीददारी कर पा रहे हैं। एसएसआई खर्मेंद्र गंगवार पुलिस टीम के साथ मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।

About Author