सोमवार तड़के बहादराबाद क्षेत्र के खेड़ली व बेगमपुर मार्ग पर स्थित एक गत्ता प्लांट में भीषण आग लग गई। गत्ते में आग फैलने के कारण आग पर काबू पाने में अधिक समय लगा।गनीमत रही कि घटना के समय प्लांट बंद था और अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने प्लांट से धुआं उठता देखा तो तुरंत प्लांट मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर दमकल विभाग की गाडि़यां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग के कारण लाखों के नुकसान का अनुमान है।
More Stories
मुख्य विकास अधिकारी की जनसुनवाई कार्यक्रम में 92 समस्याएं दर्ज हुई
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण की समीक्षा बैठक की
बहादराबाद टोल पर सरकार के खिलाफ किसानो का आंदोलन लगातार जारी