प्रशासन ने ज्वालापुर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त किया

हरिद्वार प्रशासन ने रविवार को हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी मजार को हटा दिया।

बता दें कि धामी सरकार लगातार सरकारी जमीन पर बने धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने मीडिया को मौके से दूर रखा और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को गिराया गया।बताया जा रहा है कि किसी भी तरह की अराजकता से बचने के लिए मीडिया को कवरेज की इजाज़त नहीं दी गई।

सरकार का कहना है कि किसी भी हाल में अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वो किसी धर्म या समुदाय से जुड़ा क्यों न हो।प्रशासन ने साफ किया कि अवैध निर्माण को हटाने का अभियान जारी रहेगा और अगले चरणों में अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई होगी।प्रशासन ने बताया कि यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की नीति का हिस्सा है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।हरिद्वार के एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि अब तक करीब एक दर्जन से अधिक अवैध मजारों को जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया है। हरिद्वार क्षेत्र के मदरसों को सील करने की बात करें तो अब तक 10 मदरसों को हरिद्वार क्षेत्र में सील किया गया है।

About Author