प्रदेश के मुख्य सचिव ने स्वामी अवधेशानंद गिरी से शिष्टाचार भेंट की

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन गुरुवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की कनखल स्थित आचार्यपीठ श्री हरिहर आश्रम पहुंचे और जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि से शिष्टाचार भेंट की।हरिहर आश्रम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव आनंद बर्धन का स्वामी जी से भेंट के लिए आश्रम आगमन हुआ। इस अवसर पर स्वामी अवधेशानंद व आनंद बर्धन के मध्य अध्यात्म, राष्ट्रोत्थान एवं लोक-कल्याण से जुड़े विषयों पर सारगर्भित संवाद हुआ। स्वामी अवधेशानंद ने आनंद बर्धन को स्वरचित पुस्तकें भी भेंट कीं।

About Author