पुलिस महानिदेशक ने हरिद्वार का दौरा कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर रहे। उन्होंने यहां चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को परखा। यात्रा पंजीकरण केंद्र और विश्राम गृह, पार्किंग का जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों से बातचीत की।सीसीआर में अफसरों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान जाम न लगे, इसके लिए प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाई जाए। सभी अधिकारियों को फोर्स का सही उपयोग और मोटिवेशन करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को डीजीपी दीपम ने चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकुल मैदान में बनाए गए पंजीकरण केंद्र का जायजा लेते हुए यात्रियों से बात करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ भी किया। यात्रियों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद वह चमगादड़ टापू में बनाए गए यात्री विश्राम गृह व पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां सुरक्षा व खानपान की उचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों को प्रशासन से आवश्यक समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद सीसीआर स्थित सभागार में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और अन्य अधिकारियों के साथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए तैयार की गई कार्य योजना को परखने के लिए बैठक की। एसएसपी ने सरल एवं सुगम यात्रा के लिए की गई तैयारियों के बारें में विस्तृत जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्यद्वार है। सुगम यात्रा के लिए हरिद्वार पुलिस का प्रबंधन महत्वपूर्ण है। हरिद्वार से ही हर यात्री चारधाम के लिए अपनी पूरी तैयारी के साथ प्रस्थान करता है।

About Author