त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू किया है। रविवार को पुलिस ने क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर बाहरी लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान सत्यापन नहीं कराने वाले 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।रविवार को पुलिस टीमों ने नगर और देहात क्षेत्र में गन्ना कोल्हुओं पर पहुंचकर यहां काम करने वाले श्रमिकों का सत्यापन किया। साथ ही होटल ढाबों पर काम करने वाले और फड़ रेहड़ी चलाने वालों का भी सत्यापन किया गया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को 153 बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन नहीं कराने पर 23 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर जुर्माना वसूला गया।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम ने तीसरी वेंडिंग जोन में लाभार्थियों के साथ अनुबंध की प्रक्रिया शुरू की
परिवहन विभाग हरिद्वार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान प्रारंभ किया
प्रदेश सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के मध्यनजर निम्न गुणवत्ता वाली कफ सिरप दवाइयो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की