पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित लोहड़ी महोत्सव में राज्यपाल ने प्रतिभाग कर प्रदेशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि.) ने हरिद्वार में पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित 26वें लोहड़ी महोत्सव में प्रतिभाग कर प्रदेशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि लोहड़ी नववर्ष के आगमन, खुशहाली और मानवता में ऊर्जा के संचार का प्रतीक है तथा यह पर्व आपसी भाईचारे, समरसता और बंधुत्व का संदेश देता है।राज्यपाल ने कहा कि लोहड़ी फसल उत्पादन से संबंधित उत्सव है, जो नववर्ष के आगमन, खुशहाली और मानवता में ऊर्जा के संचार का प्रतीक है। ऐसे पर्व समाज को आपसी भाईचारे, समरसता और बंधुत्व का संदेश देते हैं।

ज्वालापुर इंटर कॉलेज में आयोजित पंजाबी महासभा के लोहड़ी रजत जयंती समारोह में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है, जिसमें लोहड़ी पर्व का विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज की लोक कला, संगीत और परंपराएं विश्वभर में अद्वितीय हैं।

About Author