नीति आयोग ने विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की

नीति आयोग ने विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकरी योजनाओं के संबंध में की गई प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके माध्यम से जो भी कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित हो रही है, उनका सही आंकलन करते हुए पूर्ण जानकारी पोर्टल पर समय से फीड कराएँ तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सही डाटा पोर्टल पर फीड कराएं। डाटा में किसी भी प्रकार की कोई भिन्नता नहीं होनी चाहिए। आंकड़ों में भिन्नता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी करवाई अमल में कई जाएगी।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ जनपद में कितने प्राइवेट प्रसव केंद्र व अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं, का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराऐं। उन्होंने अप्रैल से जून तक जन्मे मेल एवं फीमेल बच्चों का डाटा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बाल विकास की समीक्षा के दौरान आंगनवाड़ी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का मेल-फीमेल डाटा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

About Author