खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को नवरात्र पर्व पर सतर्कता बरतते हुए कनखल, भुपतवाला, ज्वालापुर के कईं खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान विभाग की टीम ने सिंगाडा और कुट्टू के आटे के दो-दो और सामक चावल का एक सैंपल भी भारा।जिनकी गुणवत्ता जांच रुद्रपुर प्रयोगशाला में कराई जाएगी।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि नवरात्र पर शहर के भूपतवाला, कनखल और ज्वालापुर स्थित कईं खाद्य प्रतिष्ठानों और आटा चक्कियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद्य खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर कपिल देव ने कनखल के पुरुषोत्तम विहार से सामक चावल का एक सैंपल लिया और सिंहद्वारा स्थित एक खाद्य प्रतिष्ठा से कुट्टू के आटे का भी सैंपल लिया। शनिवार देर रात को सिंहद्वार से सिंगाडे और कुट्टू के आटे का सैंपल लिया और स्वेदशी चौक स्थित एक दुकान से सिंगाडा आटे का सैंपल लिया।
More Stories
हरिद्वार रोड पर चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता के खिलाफ अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी ने सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार से संबंधित बैठक कर दिशा निर्देश दिये
मुख्यमंत्री धामी अचानक हरिद्वार दौरे पर पहुंचे