हरिद्वार। नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने बुधवार को अपर रोड, सीसीआर, रोडी बेलवाला, मालवीय घाट सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कुछ स्थलों पर जलभराव की स्थिति देख नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को त्वरित जल निकासी के निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने गंगा घाटों पर सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए घाटों पर हर 50 मीटर की दूरी पर कूड़ेदान लगाए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घाटों से समय पर कूड़ा उठाया जाए, ताकि तीर्थयात्रियों और स्थानीय नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
More Stories
मेयर किरण जैसल ने नगर निगम कार्यशाला का निरीक्षण किया
भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस से भरी गाड़ी को ग्रामीणों ने आग के हवाले किया
भेल हरिद्वार को प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया