हरिद्वार। नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने बुधवार को अपर रोड, सीसीआर, रोडी बेलवाला, मालवीय घाट सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कुछ स्थलों पर जलभराव की स्थिति देख नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को त्वरित जल निकासी के निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने गंगा घाटों पर सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए घाटों पर हर 50 मीटर की दूरी पर कूड़ेदान लगाए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घाटों से समय पर कूड़ा उठाया जाए, ताकि तीर्थयात्रियों और स्थानीय नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
More Stories
जटवाड़ा पुल गंगनहर में बालक 4 वर्षीय बालक तेज बहाव में बह गया
लक्सर क्षेत्र के गांव में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मचा
हरिद्वार में अब तक करीब ढाई करोड़ कावड़ियों ने जल भरा