दशहरे (2 अक्टूबर) की मध्यरात्रि से गंगनहर अगले 18 दिन के लिए बंद की जाएगी। छोटी दीपावली की मध्यरात्रि से ही गंगनहर में पानी छोड़ा जाएगा। इस अवधि में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग गंगनहर से सिल्ट हटाने सहित साफ-सफाई, मरम्मत आदि कार्य कराएगा।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि इस संबंध में मुख्यालय से आदेश प्राप्त हो गए हैं।हर वर्ष दशहरे की मध्यरात्रि से उत्तरी खंड गंगनहर को मरम्मत आदि कार्यों के लिए बंद किया जाता है। दशहरा से लेकर दीपावली तक के अंतराल में गंगनहर बंद रहती है। दीपावली की मध्यरात्रि से ही गंगनहर में जल छोड़ा जाता है।नहर बंदी के चलते हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों पर स्नान योग्य गंगाजल बहुत कम मात्रा में उपलब्ध रहता है। इससे श्रद्धालुओं को भी मायूस होना पड़ता है। हरकी पैड़ी पर आरती के समय ही कुछ मात्रा में गंगा जल की उपलब्धता रहती है।

More Stories
राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी ने अधिकारियों को ब्रीफ किया
हरिद्वार जिले में UCC पंजीकरण आवेदकों की संख्या तेजी से बढ़ी
गुजरात के श्रद्धालुओं के टेंपो ट्रेवलर का टायर फटने से 7 वर्षीय बालक की मौत