आर्यनगर स्थित सैनी आश्रम में रविवार को एक बार फिर समाज के लोग आपस में भिड़ गए। दो गुटों की भिड़त ने आश्रम को युद्ध का मैदान बना दिया।समय से मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर किया।भले ही पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को तितर-बितर कर दिया, किन्तु मामला अभी शांत नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि सैनी आश्रम में एक बहुउद्देशीय हाल का निर्माण होना है। ऐसे में हाल के निर्माण को लेकर एक धड़ा समर्थन में है, जबकि दूसरा धड़ा विरोध में। विवाद सुलझाने के लिए रविवार को बैठक बुलाई गई थी, जिसमें समाज के कई लोग पहुंचे। जैसे ही बैठक शुरू हुई, दोनों पक्षों में जमकर तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। देखते ही देखते नौबत धक्का मुक्की तक पहुंच गई। कुछ ही देर में आश्रम जंग का मैदान बन गया। पुलिस ने तत्काल स्थिति पर काबू पाया और लोगों को तितर-बितर किया। जिस प्रकार से लोगों में आक्रोश देखने को मिला उसको देखते हुए चिंगारी फिर कभी भी शोला बन सकती है।
More Stories
सिंहद्वार से लेकर ज्वालापुर तक अवैध अतिक्रमण हटाए गए
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कावड़ मेले की समीक्षा बैठक की
ज्वालापुर गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए