ज्वालापुर गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ममता देवी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन विशेष चौहान निर्विरोध निर्वाचित हुए। शनिवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया।उन्होंने कहा कि नवनियुक्त चेयरमैन और डायरेक्टर किसानों के हित में काम करेंगे।ममता देवी और विशेष चौहान ने नामांकन दाखिल किया था और अन्य नामांकन न होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि केंद्र और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानों को फसल उगाने के लिए बीज, कीटनाशक, उपकरणों पर सब्सिडी के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देकर मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित चेयरमैन के साथ समस्त बॉडी किसानों के हित में काम करेगी। गन्ना फसल का आकलन कराने के साथ समय पर तोल केंद्र और गन्ना पर्चियां जारी कराने का काम करेगी।
More Stories
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कावड़ मेले की समीक्षा बैठक की
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार जिले में 550 करोड रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में नदी महोत्सव का शुभारंभ किया