ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों में रहकर कूड़ा बीनने वाले 300 लोगों को पुलिस व अन्य विभागों की संयुक्त टीम बसों में लेकर पुलिस लाइन पहुंची। सभी के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों को जांच करते हुए सत्यापन किया गया।करीब आठ लोगों के फिंगर प्रिंट आधार कार्ड से मिल नहीं पाए। इनकी पुलिस व एलआईयू ने जांच शुरू कर दी है। सत्यापन के बाद सभी को वापस छोड़ दिया गया।
शनिवार की सुबह एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा की अगुवाई में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की टीम ने सत्यापन अभियान चलाया। हरिलोक तिराहे और वाल्मीकि बस्ती के आसपास झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बाहरी लोगों को बसों में बैठाकर रोशनाबाद पुलिस लाइन ले जाया गया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बाहरी राज्यों के करीब 300 व्यक्तियों को सरकारी वाहनों से पुलिस लाइन रोशनाबाद लाने के बाद आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। पूर्ति विभाग, विकास विभाग, तहसील कार्यालय, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने विभागों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की है। तकनीकी सहायकों के सहयोग से आधार कार्ड के वास्तविकता के बारे में जानकारी जुटाई गई। इस कार्रवाई के बाद सभी को वापस भेज दिया गया।
More Stories
अंबानी परिवार ने हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन किया
नगर निगम ने देवपुरा चौक के पास अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार नगर निगम जमीन प्रकरण में चार अधिकारी सस्पेंड किए