ज्वालापुर क्षेत्र में चल रही मीट की दुकानों को जल्द ही सराय क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा सराय क्षेत्र में साठ दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है और दुकानों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि नगर निगम में मीट की 57 दुकानें रजिस्ट्रर्ड हैं। शहरी क्षेत्र में मांस की दुकानों की वजह से आ रही समस्याओं को देखते हुए लंबे समय से दुकानों को शिफ्ट करने की मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए सराय में 60 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। दुकानों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही सभी दुकानों को सराय क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि ज्वालापुर क्षेत्र में चल रही मांस की दुकानों को लेकर अकसर विरोध सामने आता रहता है। पशु कटान से गंगा प्रदूषित होने के आरोप भी लगातार लगते रहे हैं। धार्मिक संगठनों ओर स्थानीय लोगों की और से धार्मिक भावनाएं आहत होने और गंदगी का हवाला देते हुए दुकानों को अन्यंत्र शिफ्ट करने की मांग प्रशासन से की जा रही थी।
More Stories
बैसाखी पर्व को लेकर हरिद्वार प्रशासन की तैयारी पूरी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सैनिक सम्मेलन के अवसर पर 34 पुलिस कर्मियों का सम्मानित किया
जिलाधिकारी ने रोशनाबाद में विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का शुभारंभ किया