जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक ली

चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। चारधाम यात्रा तैयारी की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा को सरल, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए पंजीकरण, ट्रैफिक नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, सफाई और ठहरने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संपूर्ण व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग समय यात्रा तैयारी के कार्य पूरा करें।

उन्होंने सभी क्षेत्रों की अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। ऋषिकुल मैदान, नारसन, चमगादड़ टापू ओर बैरागी कैंप में साइन बोर्ड लगाने के लिए भी कहा गया है। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, एसपी जितेंद्र मेहरा, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ आरके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author