जिलाधिकारी ने हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता, प्रगति, सुरक्षा मानकों एवं निर्माण सामग्री की क्वालिटी का जायज़ा लिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन दिन के भीतर सड़कों को गड्डामुक्त किया जाए।

उन्होंने रसियाबगड़ के पास बने लगभग 2.2 किमी डायवर्जन मार्ग का रिपेयरिंग कार्य आज ही तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मार्ग रिपेयरिंग कार्य 3 दिन के भीतर पूर्ण करने और प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराने के निर्देश पीडी एनएचएआई को दिये।उन्होंने कहा कि डायवर्जन एवं सड़कों को गड्डामुक्त किया जाये और सभी कार्य निर्धारित मानकों एवं समय-सीमा के अनुरूप पूर्ण किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की यात्राएं सरल, सुःखद व सुगम हों।परियोजना निदेशक एस.शर्मा ने बताया कि 3 दिन के भीतर डायवर्जन का रिपेयरिंग कार्य कम्पलीट कर लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नजीबाबाद बायपास निर्माण कार्य भी इस वर्ष के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा और हरिद्वार आने वाले यात्रियों को नजीबाबाद शहर में लगने वाले जाम एवं धीमे ट्रेफिक से मुक्ति मिलेगी,जिससे यात्रियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

About Author