धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा स्वयं धरातल पर उतरकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा हरिद्वार शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनपद में चल रही सफाई अभियान का जिलाधिकारी आज सफाई व्यवस्था व सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।जिलाधिकारी ने भगतसिंह चौक से प्रेमनगर आश्रम चौक, आयरिश पुल, मुख्य द्वार बैरागी कैंप से मेला क्षेत्र बैरागी कैंप के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने भगत सिंह चौक, बीएचईएल गेट नंबर 02 के आसपास बेहतर साफ-सफाई के साथ ही नाले की सफाई के निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र में उगी झाड़ियों को काटने के तथा होर्डिंग, बैनर को नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रेमनगर आश्रम के दोनों ओर लगी लगी फड़, ठेली ओर अस्थाई दुकानों को हटाने के निर्देश दिए साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को लगातार इस क्षेत्र की निगरानी के निर्देश दिए, जिससे कोई कोई दुबारा अतिक्रमण न करे। यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कांवड़ पटरी मार्ग पर भी सफाई व्यवस्था दूरस्त करने के निर्देश दिए।

More Stories
कनखल थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवको की मौत हुई
हरिद्वार पुलिस ने स्नान को लेकर यातायात प्लान लागू किया
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 55 शिकायतें दर्ज हुई